रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच, रिपोर्ट आया पॉजिटिव

पर्यटक तक पहुंचने के प्रयासों के दौरान उसका फोन शुरू में बंद पाया गया। इसके बाद उससे संपर्क किया गया तब वह राजस्थान के धौलपुर पहुंच चुका था।”

author-image
Kalyani Mandal
New Update
corona123

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश में कोरोना के नए वैरिएंट का धीरे-धीरे प्रसार शुरू हो गया है। अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि तिरुवनंतपुरम से आगरा पहुंचे एक पर्यटक का आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 टेस्ट किया गया था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ अरुण श्रीवास्तव ने कहा, “रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर एकत्र किया गया नमूना सकारात्मक निकला है। पर्यटक तक पहुंचने के प्रयासों के दौरान उसका फोन शुरू में बंद पाया गया। इसके बाद उससे संपर्क किया गया तब वह राजस्थान के धौलपुर पहुंच चुका था।”