कोरोना के 305 नए मामले दर्ज, 24 घंटों में तीन की मौत

पांच दिसंबर तक मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन नए वेरिएंट के आगमन और बढ़ती ठंड के कारण एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
corona123

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में फिर एकबार कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। गुरुवार को 305 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेटा जारी कर इसकी जानकारी दी है। हालांकि इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट भी देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामलों की संख्या अब गिरकर 2,439 हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में तीन लोगों के मरने की सूचना मिली है। पांच दिसंबर तक मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन नए वेरिएंट के आगमन और बढ़ती ठंड के कारण एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। पांच दिसंबर के बाद 31 दिसंबर को सबसे ज्यादा 841 मामले दर्ज किए गए थे।