New Update
/anm-hindi/media/media_files/orgWsS0punnEFDdljJjZ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: छठ घाटों (Chhath Ghats) पर पूजा आज यानि रविवार की शाम और कल यानि सोमवार की सुबह होगी। इस दौरान दिल्ली (Delhi) के कई बड़े छठ घाटों पर बहुत बड़ी तादाद में लोग पहुंचेंगे, जिसके चलते आस-पास के इलाकों में ट्रैफिक (traffic) प्रभावित होने की आशंका है। इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस (traffic police) ने एडवाइजरी (advisory) जारी कर दी है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, सबसे ज्यादा भीड़ भलस्वा झील (Bhalswa Lake) पर आने की संभावना है। यहां एक से डेढ़ लाख लोग छठ पूजा के लिए आ सकते हैं।
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) November 17, 2023
In view of #ChhathPuja celebrations on 19th November, 2023 evening till 20th November, 2023 morning, special traffic arrangements will be effective. Kindly follow the advisory.#DPTrafficAdvisorypic.twitter.com/pTdMGqM4Ai