New Update
/anm-hindi/media/media_files/lkhBYzlazHXw3BXle6VO.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: छत्तीसगढ़ के कांकेर के बांदे इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने AK-47 बरामद की है। कुछ नक्सली मृत या फिर घायल होने की भी खबर है। बांदे थाना इलाके में बीएसएफ एवं डीआरजी की टीम मतदान के लिए इलाके में डोमिनेशन पर निकली थी। इसी दौरान डीआरजी के साथ पानावर के पास करीब एक बजे नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। घटना स्थल से AK-47 बरामद हुई है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)