चुनाव का बहिष्कार, बूथ पर पसरा सन्नाटा

बिलासपुर की मस्तूरी विधानसभा के मानिकपुर और धुमा पंचायत के मतदान क्रमांक 143, 144 और 146 में लोगों ने मतदान का बहिष्‍कार किया है।

New Update
13 CHUNAV

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानी 17 नवंबर को मतदान हो रहा है। वही बिलासपुर की मस्तूरी विधानसभा के मानिकपुर और धुमा पंचायत के मतदान क्रमांक 143, 144 और 146 में लोगों ने मतदान का बहिष्‍कार किया है। यहां अभी तक कोई भी मतदान केंद्र पर वोट डालने नहीं पहुंचा है। बता दें कि यहां ग्रामीण सड़क, नाली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं न होने को लेकर विरोध कर रहे है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को मनाने का प्रयास लगातार जारी है।