Petrol-Diesel Latest Price: महंगे पेट्रोल-डीजल से कब मिलेगी राहत?

देशभर में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है। हालांकि, अब जल्द ही तेल की कीमतें घटने की उम्मीद है।

New Update
petrol and diesel

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़:  पेट्रोल और डीजल की कीमतें 6 जुलाई को भी स्थिर हैं और आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि 22 मई के बाद से लेकर अभी तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आम लोग लगातार पेट्रोल और डीजल की महंगी कीमतों को लेकर राहत की मांग कर रहे हैं। इधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। 

क्या है इन शहरों में तेल की कीमत

शहरपेट्रोल (रुपए) डीजल (रुपए) 
मुंबई106.31 94.27 
दिल्ली96.72 89.62
चेन्नई102.6394.24
कोलकाता    106.03    92.76
बेंगलुरु101.9487.89
लखनऊ96.57 89.76
नोएडा96.7989.96
गुरुग्राम97.1890.05
चंडीगढ़96.2084.26
पटना107.24    94.04