/anm-hindi/media/media_files/pf7v1i0ssByuSBfKKm9e.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने जनता से एक सवाल पूछ लिया है। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने मंगलवार को भारतीय रेलवे की एक ट्रेन की तस्वीर ट्वीट की, जिस पर बड़ा पीला कलर का ‘X’ लिखा (X sign meaning) हुआ है। तस्वीर को ट्वीट करते हुए, दक्षिण पश्चिम रेलवे ने कहा, ‘#भारतीयरेलवे का ‘X’ फैक्टर। क्या आप जानते हैं कि कोच पर बने X चिन्ह का क्या मतलब होता है?’
रेल मंत्रालय (Railway Ministry) ने समझाया X का मतलब
इस साल मार्च में, रेल मंत्रालय ने एक ट्रेन पर पीले ‘X’ की (Train X Sign) तस्वीर के साथ एक ट्वीट साझा किया और लोगों से पूछा कि क्या उन्हें पता है कि ‘X फैक्टर’ का क्या मतलब है। उन्होंने तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी जोड़ा जिसमें लिखा है, ‘अक्षर ‘X’ (X symbol) दर्शाता है कि यह ट्रेन का आखिरी कोच है। रेलवे अधिकारियों को इस बात की पुष्टि मिल जाती है कि ट्रेन पूरी तरह गुजर चुकी है और कोई भी कोच पीछे नहीं छूटा है।’
The 'X' factor of #IndianRailways
— South Western Railway (@SWRRLY) July 24, 2023
Do you know what the X sign on the coach means? #TwitterX#TheXpic.twitter.com/wjJ0o2W4Z0
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)