/anm-hindi/media/media_files/78nMhelEY18Z4411HeCb.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : निजी क्षेत्र के डीसीबी बैंक की ओर से 'हैप्पी सेविंग अकाउंट' (Happy Saving Account) लॉन्च किया है। इस सेविंग अकाउंट की खास बात यह है कि इस अकाउंट के जरिए यूपीआई लेनदेन करने पर आपको 7500 रुपये का तक का कैशबैक मिलेगा। ये कैशबैक केवल केवल डेबिट लेनदेन पर ही बैंक द्वारा दिया जाएगा। इसके लिए 500 रुपये का न्यूनतम यूपीआई लेनदेन (UPI Cashback Offer) करना होगा।
मेंटेन करना होगा 25,000 का बैलेंस
डीसीबी बैंक की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि यूपीआई लेनदेन पर कैशबैक हासिल करने के लिए खाते में कम से कम 25,000 रुपये का बैलेंस मेंटेन करना होगा। कैशबैक तिमाही में किए गए लेनदेन के आधार पर दिया जाएगा और एक तिमाही खत्म होने के बाद खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा। किसी भी खाताधारक को एक महीने में अधिकतम 625 रुपये और 7500 रुपये का वार्षिक कैशबैक मिलेगा।