New Update
/anm-hindi/media/media_files/YQAW2Vk4z0F15j57UFuH.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: टमाटर (tomato) के बढ़ते भाव जहां आसमान छू रहे थे, वहीं अब टमाटर के दाम में गिरावट से टमाटर काफी सस्ते हो गए हैं। बढ़ते दाम के कारण लोगों की थाली से टमाटर एक तरह से गायब हो गया था, लेकिन भाव कम होने फिर से टमाटर थाली में दिखेंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से टमाटर 160 से 200 रुपए बिक रहे थे। वही अब बाजार (market) में टमाटर 80 रुपए हो गए हैं। अब भाव कम होने यानी सस्ते होने से लोग टमाटर का स्वाद (taste of tomatoes) भी चख सकेंगे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)