New Update
/anm-hindi/media/media_files/bdWiYFohKITTrKMtXbAi.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : महाराष्ट्र में नागपुर और अजनी के बीच ट्रेन रूट भारत का सबसे छोटा रूट है। इन दोनों के बीच की दूरी तीन किलोमीटर है। इस सफर तो महज 9 मिनट में पूरा किया जाता है। यह मार्ग व्यस्त नागपुर जंक्शन-भारत के सबसे व्यस्त रेलवे केंद्रों में से एक-और उपनगरीय अजनी स्टेशन के बीच एक बड़ा लिंक है। भले ही यह छोटा रूट हो लेकिन काफी महत्वपूर्ण है। इस रूट पर विदर्भ एक्सप्रेस, सेवाग्राम एक्सप्रेस, महाराष्ट्र एक्सप्रेस चलती हैं। जिस ट्रेन को सफर के लिए चुना जाता है उसमें 3 किमी की दूरी के लिए 60 से किराया स्टार्ट होता है। 60 रुपये किराया स्लीपर क्लास के लिए है जबकि, सेकेंड एसी के लिए ज्यादा भुगतान करना पड़ता है।