बढ़ती महंगाई से मिली राहत!

सरकारी आंकड़ों (government data) के मुताबिक, अगस्त में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति (inflation rates) 10.60 फीसदी रही, जो जुलाई में 14.25 फीसदी थी।

author-image
Sneha Singh
14 Sep 2023
inflation

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अगस्त महीने में थोक मुद्रास्फीति (Wholesale inflation) में गिरावट देखने को मिली। यह शून्य से 0.52 फीसदी नीचे रही है। वही वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार, खनिज तेल, बुनियादी धातुओं, रसायन तथा रसायन उत्पादों, कपड़ा व खाद्य उत्पादों की कीमतों में गिरावट के कारण मुद्रास्फीति शून्य से नीचे रही। सरकारी आंकड़ों (government data) के मुताबिक, अगस्त में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति (inflation rates) 10.60 फीसदी रही, जो जुलाई में 14.25 फीसदी थी।