Share Market: 'देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़कर' कहावत हुई सच

कहते हैं ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ है एक छोटे से बैंक सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) में निवेश करने वालों के साथ।

New Update
share market

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कहते हैं ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ है एक छोटे से बैंक सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) में निवेश करने वालों के साथ। कभी इस बैंक के एक शेयर की कीमत मात्र 1 रुपये थी जो अब बढ़कर 121 रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। यानी सिटी यूनियन बैंक के शेयर में इस उछाल के बाद निवेशकों करोड़पति तक बन चुके हैं। 

दरअसल  सिटी यूनियन बैंक के एक शेयर की कीमत 1 जनवरी 1999 को मात्र 1.02 रुपये थी, जो आज की तारिख में बढ़कर 121 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है।