रेलवे ने तोड़े सभी र‍िकॉर्ड, आया बंपर पैसा

यह रेलवे की तरफ से अब तक का र‍िकॉर्ड लेवल है। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीनियर सिटीजन्स को ट्रेन टिकट पर म‍िलने वाली छूट बंद करने से रेलवे को बंपर फायदा हुआ है। 

author-image
Sneha Singh
New Update
train tickets

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रेलवे म‍िन‍िस्‍टर अश्‍व‍िनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे ने फाइनेंश‍ियल ईयर 2023-24 के लिए 2.56 लाख करोड़ रुपये का राजस्‍व दर्ज क‍िया है। यह रेलवे की तरफ से अब तक का र‍िकॉर्ड लेवल है। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीनियर सिटीजन्स को ट्रेन टिकट पर म‍िलने वाली छूट बंद करने से रेलवे को बंपर फायदा हुआ है।