Sneha Singh
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/AahLcV7ymyMv6NOxzdIQ.jpg)
Post Office Re-turns
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भारत में ज्यादातर लोग अच्छा रिटर्न पाने के लिए पोस्ट ऑफिस (post office) में निवेश करते हैं। पोस्ट ऑफिस न सिर्फ अच्छा रिटर्न (good returns) है बल्कि सुरक्षित निवेश का भी सबसे अच्छा जरिया है। आज हम आपके ऐसे निवेश बारे में बताएँगे जो गारंटीशुदा सुरक्षा के साथ उत्कृष्ट रिटर्न प्रदान करता है।
जुलाई से सितंबर के बीच इस योजना पर ब्याज दर 6.2% से बढ़ाकर 6.5% कर दी गई है। दूसरे शब्दों में कहें तो पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Recurring Deposit Scheme) में अब ब्याज दर 30 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दी गई है। खाता खोलने के लिए आप सिर्फ 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। अगर कोई निवेशक 5 हजार रुपये प्रति माह जमा करके 10 साल के लिए आवर्ती जमा योजना खोल सकता है तो उसे 10 साल बाद 8 लाख रुपये मिल सकते हैं।