LIC एजेंट्स को भी मिलेगी बेहतर ग्रेच्युटी और पेंशन

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एजेंट्स के लिए सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया। अब एलआईसी एजेंट्स और एम्प्लॉइज को बढ़ हुई ग्रेच्युटी लिमिट का फायदा मिलेगा।

author-image
Sneha Singh
New Update
LIC

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के एजेंट्स को सरकार ने दुर्गा पूजा (Durga Puja) से पहले बड़ी राहत दी है। सरकार ने इनके लिए गेच्युटी और पेंशन (gratuity and pension) जैसी सुविधाओं का विस्तार किया है और उनके कमीशन को भी बेहतर बनाया गया है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एजेंट्स के लिए सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया। अब एलआईसी एजेंट्स और एम्प्लॉइज को बढ़ हुई ग्रेच्युटी लिमिट का फायदा मिलेगा, साथ ही टर्म इंश्योरेंस कवर और फैमिली पेंशन (family pension) के लिए एक समान रेट भी फिक्स किया गया है। सरकार ने एलआईसी एजेंट्स और एम्प्लॉइज के लिए कई कल्याणकारी कामों को मंजूरी दी है। एलआईसी एजेंट्स के ग्रेच्युटी, पेंशन और टर्म इंश्योरेंस कवर से जुड़े नियमों में बदलाव के साथ ही सरकार ने रीन्यूएबल कमीशन के लिए योग्यता के मानकों में भी सुधार किया है। इसके लिए सरकार ने एलआईसी (एजेंट्स) रेग्युलेशंस-2017 में संशोधन किया है।