Online shopping: ऑनलाइन ज्वैलरी खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

साइज(size) करें चेक -  अगर हमें चूड़ी खरीदनी है या फिर अंगूठी खरीदनी है तो फिर हमेशा इस को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में ऑनलाइन ऑर्डर करने से पहले एक नजदीकी शॉप से जाकर अपनी उंगली या फिर कलाई का साइज का पता जरूर लगवाएं

author-image
Kalyani Mandal
New Update
online shoping

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : ऑनलाइन ज्वैलरी शॉपिंग (online jewelery shopping) के दौरान आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में..

साइज(size) करें चेक -  अगर हमें चूड़ी खरीदनी है या फिर अंगूठी खरीदनी है तो फिर हमेशा इस को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में ऑनलाइन ऑर्डर करने से पहले एक नजदीकी शॉप से जाकर अपनी उंगली या फिर कलाई का साइज का पता जरूर लगवाएं जिससे कि आपको आगे किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

पढ़ें प्रोडक्ट की जानकारी (Read product information) - अगर आपको ऑनलाइन कोई ज्वैलरी डिजाइन पसंद आता है तो उसे सीधे ऑर्डर करने की जगह पहले प्रोडक्ट के बारे में अच्छी तरह से पढ़ लें। मसलन, मेटल के टाइप से लेकर जेमस्टोन्स व प्रोडक्ट के वजन आदि की जानकारी अवश्य चेक करें।