New Update
/anm-hindi/media/media_files/MaiNYIAtQ57q3JYUZ0Ri.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने हाल ही में घोषणा की है कि कम से कम तीन साल से निष्क्रिय पड़े खाते और बिना बैलेंस वाले खाते एक जून से बंद कर दिए जाएंगे। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने कहा है कि यदि ग्राहक 31 मई, 2024 तक केवाईसी की प्रक्रिया (नो योर कस्टमर) पूरी नहीं कर लेते हैं तो पिछले तीन वर्षों से बिना किसी गतिविधि और बिना बैलेंस वाले खातों को बंद कर दिया जाएगा। इस तारीख के बाद खाताधारकों को आगे कोई नोटिस नहीं दिया जाएगा।
महत्वपूर्ण सूचना!#Annoucement#PNB#Saving#Digital#Bankingpic.twitter.com/emMrXHj5eT
— Punjab National Bank (@pnbindia) May 6, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)