/anm-hindi/media/media_files/K11ZJxIFbaPGEljQEhuh.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: यदि आपके पास भी Facebook पर पिछले कई दिनों से लगातार अनजाने लोगों के फ्रेंड रिक्वेस्ट आ रहे हैं या आपके अकाउंट से लोगों को थोक में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे जा रहे हैं तो इस समस्या से जूझने वाले आप अकेले नहीं है। मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook में आए एक बग के कारण ऐसा हुआ है। Facebook के इस बग की वजह से अपने आप फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे जा रहे हैं। कई यूजर्स ने इसकी शिकायत भी की है। यह बग पिछले सप्ताह सामने आया था और अब इसे फिक्स कर दिया गया है।
फेसबुक ने इस बग के बारे में अपने यूजर्स को भी नोटिफिकेशन भेजा है। फेसबुक ने अपने अलर्ट में कहा है, 'हमने हाल ही में एक बग को ठीक किया है जिसके कारण कुछ फ्रेंड रिक्वेस्ट गलती से भेज दी गई थी। हम क्षमा चाहते हैं और इस त्रुटि के कारण भेजे गए किसी भी मित्र अनुरोध को रद्द कर दिया है।'