बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 400 अंक चढ़ा

इससे पहले हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को सेंसेक्स 694 अंक नीचे 61,054 पर बंद हुआ था। इसी तरह न‍िफ्टी 186.80 अंक टूटकर 18,069 अंक पर आ गया।

author-image
Sunita Bauri
08 May 2023
बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 400 अंक चढ़ा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) में ग‍िरावट आने के बाद आज हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन शेयर बाजार (stock market) की शुरुआत तेजी के साथ हुई। 30 अंक वाला सेंसेक्‍स (Sensex) 112 अंक की तेजी के साथ 61,166.09 अंक पर खुला। वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी (nifty) 50 अंक की तेजी के साथ 18,120.60 अंक पर खुला।