हो जाए सावधान खतरे में है आपकी कार!

कार, जीप, वैन, हल्के व्यावसायिक वाहन और भारी वाहनों के लिए नई दरें भी सामने आ गई हैं।अब कार, जीप, वैन के लिए दोनों ओर से 48 रुपये की बजाय 52 रुपये देने होंगे। वहीं एक ओर के 32 रुपये की बजाय 35 रुपये देने होंगे। 

author-image
Sneha Singh
New Update
car is in danger

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अब दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में टोल टैक्स (toll tax) बढ़ने वाला है। इसके लिए अब लोगों को अपनी जेब भी ढीली करनी होगी। कार (car), जीप (jeep), वैन, हल्के व्यावसायिक वाहन और भारी वाहनों (heavy vehicles) के लिए नई दरें भी सामने आ गई हैं। अब कार, जीप, वैन के लिए दोनों ओर से 48 रुपये की बजाय 52 रुपये देने होंगे। वहीं एक ओर के 32 रुपये की बजाय 35 रुपये देने होंगे।