14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखे छुट्टियों की पूरी लिस्ट

इन त्योहारों के कारण मार्च के 31 दिनों में से 14 दिन बैंकों में अवकाश रहने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि देशभर में किस दिन, किस जगह और किस वजह से बैंकों में अवकाश रहने वाला है।  

author-image
Sneha Singh
New Update
holidays

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जल्द ही मार्च महीने की शुरुआत होने वाली है। मार्च में महाशिवरात्रि के साथ-साथ रंग-गुलाल का त्योहार होली भी है और गुड फ्राइडे भी इसी महीने में आता है। इन त्योहारों के कारण मार्च के 31 दिनों में से 14 दिन बैंकों में अवकाश रहने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि देशभर में किस दिन, किस जगह और किस वजह से बैंकों में अवकाश रहने वाला है।  

-01 मार्च शुक्रवार को चापचार कुट की वजह से मिजोरम के आईजोल शहर में बैंकों में अवकाश रहेगा।

-3 मार्च, रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

-8 मार्च, शुक्रवार को महाशिवरात्रि के कारण देश के सभी राज्यों में बैंकों का अवकाश रहेगा।

-9 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेगा।

-10 मार्च को रविवार की वजह से देश के सभी राज्यों में बैंकों का अवकाश रहेगा।

-17 मार्च को रविवार होने की वजह से देश के सभी राज्यों में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

-22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर पूरे बिहार के बैंकों में अवकाश रहेगा।

-23 मार्च को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से देश के सभी राज्यों में बैंकों का अवकाश रहेगा।

-24 मार्च को रविवार को देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेगा।

-25 मार्च को होली यानी दुल्हैंडी यानी रंग वाली होली के दिन देश के अधिकांश राज्यों में बैंकों का अवकाश।

-26 मार्च को याओसैंग सेकंड-डे एवं होली के मौके पर भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंकों में अवकाश रहेगा।

-27 मार्च को होली के मौके पर बिहार के सभी बैंकों में अवकाश रहेग़ा।

-29 मार्च को गुड फ्राइडे के अवसर पर पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा।

-31 मार्च को रविवार की वजह से देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।