WhatsApp पर आया जबरदस्त फीचर

मेटा ने हाल ही में व्हाट्सएप पर कई नए AI फीचर्स की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य यूजर्स के ऑनलाइन कनेक्शन को बढ़ाना और उन्हें और भी ज्यादा क्रिएटिव बनाना था।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
4 whatsapp

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मेटा ने हाल ही में व्हाट्सएप पर कई नए AI फीचर्स की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य यूजर्स के ऑनलाइन कनेक्शन को बढ़ाना और उन्हें और भी ज्यादा क्रिएटिव बनाना था। उन्ही में से AI Stickers हैं जिन्हें अब कंपनी ने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया है। एआई-बेस्ड ये फीचर अब सभी लोगों के लिए उपलब्ध है।

व्हाट्सएप पर AI स्ट्राइकर कैसे बनाएं?

  • AI स्टिकर बनाने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप पर एक चैट ओपन करें।
  • “More” आइकन पर टैप करें।
  • “क्रिएट” ऑप्शन चुनें।
  • आप जिस स्टिकर को बनाना चाहते हैं उसकी डिटेल दर्ज करें।
  • आप एक बार में चार स्टिकर जेनरेट कर सकते हैं।
  • अब डिटेल्स एडिट करें और यदि आवश्यक हो तो फिर से क्रिएट कर सकते हैं।
  • किसी स्टिकर को भेजने के लिए उस पर टैप करें।