RBI के एक्शन पर Bajaj Finance का बड़ा फैसला

बजाज फाइनेंस ने नए ग्राहकों (new customers) को EMI कार्ड (EMI cards) जारी करना अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जब तक आरबीआई (RBI) द्वारा देखी गई कमियों को ठीक नहीं किया जाता है तब तक यह रोक लगी रहेगी।

author-image
Sneha Singh
18 Nov 2023
New Update
Bajaj Finance

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रिजर्व बैंक (Reserve Bank) की ओर से कार्रवाई के बाद बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने बड़ा फैसला लिया है। बजाज फाइनेंस ने नए ग्राहकों (new customers) को EMI कार्ड (EMI cards) जारी करना अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जब तक आरबीआई (RBI) द्वारा देखी गई कमियों को ठीक नहीं किया जाता है तब तक यह रोक लगी रहेगी।