Budget 2024: 4 खास जातियों पर सरकार करेगी फोकस

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के तहत रकम बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। इसमें किसानों को मिलने वाली राशि 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 8 हजार रुपए तक करने का प्रस्ताव है। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
budget543

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आगामी आम बजट में केंद्र सरकार का फोकस 4 ‘जातियों’ पर हो सकता है। बताया जा रहा है कि बजट से पहले और बजट के दौरान गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के लिए सरकार खास ऐलान कर सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, 2024 को आम बजट पेश करने वाली हैं, जिसमें उम्मीद की जी रही है कि GYAN थीम पर सरकार कर नई घोषणाएं करेगी। यहां GYAN का मतलब G से Gareeb, Y से Yuva, A=Annadata और N से Nari. 

सूत्रों ने केंद्र सरकार के आगामी बजट में किसानों के लिए दो अलग-अलग प्रस्ताव भी है, जिसमें अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के तहत रकम बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। इसमें किसानों को मिलने वाली राशि 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 8 हजार रुपए तक करने का प्रस्ताव है।