बजट पेश करने से पहले सीएम योगी लेंगे कैबिनेट की बैठक

इसमें बजट के मसौदे को मंजूरी दिलाई जाएगी। यूपी सरकार का यह बजट एक फरवरी को संसद में पेश केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को सपोर्ट करते हुए नजर आएगा।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
cm yogi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : वर्ष 2024-25 के लिए यूपी का बजट सोमवार पांच फरवरी को विधानमंडल में पेश किया जाएगा। जिसका आकार करीब 7.70 लाख करोड़ रुपये तक होने का अनुमान है। यह बजट आकार में अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। बजट में लोकसभा चुनाव की झलक देखने को मिल सकती है। तीन से चार नये औद्योगिक गलियारे बनाने का भरकम बजट सरकार दे सकती है। इसके साथ ही प्रयागराज में कुंभ की तैयारियां, अयोध्या, काशी व मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों के विकास पर खास फोकस दिखने के आसार हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें बजट के मसौदे को मंजूरी दिलाई जाएगी। यूपी सरकार का यह बजट एक फरवरी को संसद में पेश केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को सपोर्ट करते हुए नजर आएगा।