Asian Games 2023: विमेंस कैटेगरी के मैच आज से शुरू

4 साल में एक बार होने वाले एशियन गेम्स (Asian Games) में इस बार फिर क्रिकेट (cricket) को शामिल किया गया है। विमेंस कैटेगरी के मैच आज से शुरू हो चुके हैं। टीम इंडिया (Team India) 21 सितंबर को सीधे क्वार्टरफाइनल (quarterfinals) खेलेगी। 

author-image
Sneha Singh
19 Sep 2023
Asian Games.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: चीन के हांगझोउ शहर (Hangzhou city) में इस साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक एशियन गेम्स होंगे। 4 साल में एक बार होने वाले एशियन गेम्स (Asian Games) में इस बार फिर क्रिकेट (cricket) को शामिल किया गया है। विमेंस कैटेगरी के मैच आज से शुरू हो चुके हैं। टीम इंडिया (Team India) 21 सितंबर को सीधे क्वार्टरफाइनल (quarterfinals) खेलेगी।