New Update
/anm-hindi/media/media_files/AgSpL2uY2gsBq9nyU8Ml.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : एशियाई खेलों का आज 14वां दिन है। पिछले 13 दिन में भारत ने कुल 95 पदक जीते थे। यह एशियाई खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत को पहले दिन पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन, चौथे दिन आठ, पांचवें दिन तीन, छठे दिन आठ, सातवें दिन पांच, आठवें दिन 15, नौवें दिन सात, दसवें दिन नौ, 11वें दिन 12, 12वें दिन पांच और 13वें दिन नौ पदक मिले थे। आज भारत के पदकों की संख्या 100 के पार जाना तय है।
भारत के पास कितने पदक
स्वर्णः 25
रजतः 35
कांस्यः 40
कुलः 100
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)