New Update
/anm-hindi/media/media_files/LyV0jnDIrmlUQssvIbMc.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज चाकुलिया में नववर्ष के अवसर पर स्व.रामप्रसाद लोधा एवं स्व.बिमला देवी लोधा की पुण्य स्मृति में राजेश कुमार लोधा द्वारा नवनिर्मित ट्रस्ट "कमला देवी, बिमला देवी और रामप्रसाद (कबिराम) लोधा चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से अल्पाहार का वितरण किया गया। चाकुलिया वाजपेयी काॅलोनी स्थित बस्ती तथा नागालग काॅलोनी स्थित गायत्री शक्तिपीठ में जरुरतमंदों के बीच अल्पाहार का वितरण किया गया।
/anm-hindi/media/post_attachments/3bb8732a-7da.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)