बंगाल से चलेगी Amrit Bharat Express

अयोध्या धाम स्टेशन राम मंदिर उद्घाटन के पूर्व ही आम जनता के लिए खुल जायेगा। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री 241 करोड़ से निर्मित अयोध्याधाम स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।

New Update
bharat

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अयोध्याधाम स्टेशन राम मंदिर उद्घाटन के पूर्व ही आम जनता के लिए खुल जायेगा। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री 241 करोड़ से निर्मित अयोध्याधाम स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। यहां करीब ढाई हजार करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन होगा। इसके साथ ही देश में पहली बार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरूआत होगी। दो ट्रेनों को पीएम हरी झंडी दिखायेंगे। इनमें से एक दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार तथा दूसरी मालदा से बंगलुरू (सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस) (Malda-SMVT Amrit Bharat Express) के लिए चलेगी। इसके अलावा  छह वंदे भारत ट्रेनों श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली, अमृतसर-दिल्ली, कोयंबटूर-बंगलुरू, मैंगलोर-मडगांव, जलना-मुंबई तथा अयोध्या-आनंद विहार (दिल्ली) के लिए चलेगी।