रूस ने कई विदेशी मीडिया वेबसाइट पर लगाई रोक

author-image
Harmeet
New Update
रूस ने कई विदेशी मीडिया वेबसाइट पर लगाई रोक

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रूस के कम्युनिकेशंस वाचडॉग ने बीबीसी, वाइस ऑफ अमेरिका, रेडियो फ्री यूरोप/रेडिया लिबर्टी समेत कई विदेशी समाचार संगठनों की वेबसाइटों तक पहुंच प्रतिबंधित कर दी है। इसने कहा है कि यह कदम यूक्रेन पर रिपोर्टिंग के दौरान इन संगठनों की ओर से झूठी जानकारियां फैलाने के लिए उठाया गया है। रूस ने पश्चिमी मीडिया पर बार-बार आरोप लगाए हैं कि वह दुनिया के बारे में आंशिक दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं और अक्सर यह रूस विरोधी होता है। वह अपने नेताओं से ईराक जैसे विनाशकारी युद्ध और भ्रष्टाचार को लेकर सवाल नहीं पूछते।