Meta ने Facebook से हटाये 1.16 करोड़ आपत्तिजनक कंटेंट

author-image
New Update
Meta ने Facebook से हटाये 1.16 करोड़ आपत्तिजनक कंटेंट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सोशल मीडिया दिग्गज Meta ने जनवरी में भारत में 13 कैटेगरी उल्लंघन में फेसबुक पर 11.6 मिलियन से अधिक कंटेंट पर कार्रवाई की है। इसमें बुलिंग और उत्पीड़न, बच्चों को खतरे में डालना, खतरनाक संगठन और व्यक्ति और यौन गतिविधि शामिल हैं। मेटा ने आईटी नियमों के तहत अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि अन्य क्षेत्रों में जहां कंटेंट पर कार्रवाई की गई थी, उनमें हेट स्पीच, सुसाइड और सेल्फ इंजरी, स्पैम और हिंसक ग्राफिक कंटेंट शामिल है।