बिहार एमएलसी चुनावों की तारीखों का हुआ एलान

author-image
Harmeet
New Update
बिहार एमएलसी चुनावों की तारीखों का हुआ एलान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बिहार में एमएलसी चुनावों की तारीख का एलान कर दिया गया है। राज्य में चार अप्रैल को एमएलसी चुनाव होंगे और सात अप्रैल को इसके नतीजे घोषित होंगे। दरअसल, बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है।

इससे पहले एएनडीए ने गठबंधन का एलान कर दिया था। बिहार के भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बताया था कि बिहार विधान परिषद चुनाव में 13 सीटों पर भाजपा और 11 सीटों पर जदयू चुनाव लड़ेगी।

वहीं, राजद ने भाजपा के सवर्ण वोटों को साधने के लिए बिहार विधान परिषद चुनाव के 24 सीटों में से 21 प्रत्याशियों की घोषणा की है। इस बार एक चौथाई सीटों पर भूमिहार प्रत्याशी को उतारा गया है।