New Update
/anm-hindi/media/post_banners/e8m2FC98mAPFdlsHmkIF.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: एलिना काबायेवा का नाम उनकी खेल की उपलब्धियों के लिए जितना मशहूर नहीं हुआ, उससे ज्यादा मशहूर उनके व्लादिमीर पुतिन के गहरे रिश्तों की वजह से हुआ। कई बार वे पुतिन के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में दिखाई दीं, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं थी कि वो इस रिश्ते पर सवाल उठाए। काबायेवा रूस की बेहतरीन महिला जिम्नास्ट रह चुकी हैं।
पहले उनके एक पुलिसकर्मी के साथ एंगेज हुई थीं, लेकिन साल 2005 में वे उनसे अलग हो गईं। इसके बाद साल 2008 से लगातार वो व्लादिमीर पुतिन के साथ रिश्ते में हैं। ये रिश्ता में 1-2 साल नहीं बल्कि 7 साल लंबा चला।
साल 2019 तक एलिना काबायेवा रूस में अलग-अलग कार्यक्रमों में दिखाई देती रहती थीं, लेकिन पिछले 2 सालों में वो किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भी नहीं नजर आईं और कहीं स्पॉट भी नहीं की है। कहा जाता है कि एलिना ने साल 2019 में मॉस्को की एक क्लीनिक में 2 जुड़ुवा बच्चों को जन्म दिया था, जबकि साल 2015 में उनकी एक बेटी हुई थी। अफवाहें तो ये भी रहीं कि उनके बच्चों के पिता खुद व्लादिमीर पुतिन हैं क्योंकि बच्चों को जन्म देने के बाद से एलिना रहस्यमय तरीके से गायब हो गईं। पुतिन और काबायेवा के रिश्ते जब चर्चा में थे, तो पुतिन शादीशुदा थे। जबकि उनका तलाक साल 2014 में हुआ था।
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)