धारदार हथियार दिखा बदमाशों ने ईसीएल कर्मी सहित कई बाइक सवारों को लूटा

author-image
New Update
धारदार हथियार दिखा बदमाशों ने ईसीएल कर्मी सहित कई बाइक सवारों को लूटा

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सालानपुर थाना क्षेत्र के बनजेमिहरी रेलवे साइडिंग से सामडीह जाने वाले सड़क मार्ग पर ईसीएल के नए डालमिया रेलवे प्रोजेक्ट के जंगल के समीप बीते कल देर रात तीन बदमाशों ने धारदार हथियार लिए तीन नकाबपोश बदमाश ने ड्यूटी पर जा रहे ईसीएल कर्मी सहित कई बाइक सवारों को अपना शिकार बनाया और बेहराहमी से मार पिट कर मोबाइल, घड़ी समेत नगद रुपयों की छिनतई की एंव बाइक भी छीनने का प्रयास किया। इसके साथ ही जिसके पास नगद रुपये नही मिला उन्हें बड़ी बेरहमी से हथियार से पीटा। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तरह-तरह की चर्चे चल रही है। राहगीरों में घटना को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। वही घटना के शिकार हुए लोगो ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस के पहुँचने से पहले ही बदमाशों वहाँ से निकल चुके थे। घटना में एक अन्य भुक्तभोगी फुलबेरीया निवाशी पिंटू नंदी ने बताया कि वे बनजेमिहारी रेलवे साइडिंग ड्यूटी पर जा रहे थे तभी बदमाशों ने हमला कर मेरा फोन, मेरे पास रखे पैसे और मेरा बाइक भी छीन लिया था एंव मुझे मारा और मौके से भाग जाने की बात भी कही। बहुत प्रथना के बाद मुझे मेरा बाइक वापस कर दिया गया।