चीन से खरीदे टैंक और तोप से पाकिस्तान नहीं कर पा रहे फायर

author-image
New Update
चीन से खरीदे टैंक और तोप से पाकिस्तान नहीं कर पा रहे फायर

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: हथियारों को लेकर पाकिस्तान चीन पर पूरी तरह निर्भर है और अब यही निर्भरता पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन गई है। दरअसल हाल ही में चीन से खरीदे गए युद्धक टैंक और आर्टिलरी गन बेकार साबित हुई हैं। टैंक और बंदूकें टेस्टिंग में फेल रहे हैं और फायर तक नहीं कर पाए। मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के बाद चीन की नॉर्थ इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन द्वारा फिलहाल बंदूकों की सप्लाई पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा युद्धक टैंकों का उत्पादन भी बंद कर दिया गया है। फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि यह फेल क्यों हो गए। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की चिंता यह है कि जो टैंक और बंदूकें ट्रायल के दौरान ही फेल हो गईं वे आगे कैसे काम करेंगी।