भारत के सामने खड़ा किया 183 रन का स्कोर

author-image
New Update
भारत के सामने खड़ा किया 183 रन का स्कोर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों के टी20 सीरीज का आज दूसरा मुकाबला में 20 ओवर पर श्रीलंका टीम ने कप्तान दासुन शनाका का 19 गेंद पर 47 रन (नॉट आउट) और बल्लेबाज पथुम निसांका का 75 रन के बेहतरीन पारी के सहायता से 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन का स्कोर खड़ा कर दिया भारत के सामने। गेंद बाजी में बारात के और से पांचो गेंद बाज ने 1 - 1 विकेट चटकाई है।