नए शिव मंदिर के निर्माण के साथ-साथ भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई

author-image
New Update
नए शिव मंदिर के निर्माण के साथ-साथ भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: 1 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इससे पहले शिल्पांचल के विभिन्न इलाकों में या तो शिव मंदिरों को नए कलेवर में सजाया संवारा जा रहा है या फिर नए शिव मंदिरों का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में कुनूस्टोरिया कोलियरी के पुराना एजेंट पाड़ा में एक नई शिव मंदिर का निर्माण किया गया। आज यहां एक भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई। यह कलश यात्रा पुराना एजेंट पाड़ा से शुरू होकर पार्कपाड़ा, शिव मंदिर और कुनूस्टोरिया दोतल्ला होते हुए प्रगति स्टेडियम तक पहुंची। यहां से बस के माध्यम से श्रद्धालु मेझिया घाट तक गए और वहां से पवित्र जल लेकर वह मंदिर वापस लौटे। शनिवार शाम को जलाभिषेक का कार्यक्रम संपन्न होगा। इसके उपरांत यहां शिव पाठ का आयोजन भी किया जाएगा।



इस संदर्भ में कुनुस्तोरिया कोलयरी के मंदिर के पुजारी कमलाकांत पांडे ने कहा कि यहां पहले से ही एक शिव मंदिर था लेकिन लोगों के विशेष आग्रह पर यहां एक और नई शिव मंदिर का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि नए शिव मंदिर को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है उन्होंने बताया कि 28 फरवरी तक यहां कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा। इसके अलावा राजू मुखर्जी ने आश्वासन दिया कि इस मंदिर के रखरखाव को लेकर उनकी तरफ से जो भी सहयोग होगा वह अवश्य करेंगे।