जामताडा नाव हादसे मे एक शव बरामद

author-image
New Update
जामताडा नाव हादसे मे एक शव बरामद

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: करीब 42 घंटे बाद शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम ने बराकर नदी से महिला का शव बरामद किया। शव की पहचान श्यामपुर गांव की सलेहा खातून के रूप में हुई, जो जामताड़ा थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव की रहनेवाली है। हादसे में मृतका के पति रासिद अंसारी व उनकी बहन गुल अफेशां खातून भी नदी में डूबे हैं। सभी उपचेरिया गांव से आ रहे थे। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल एनडीआरएफ जवानों ने बताया कि मृतका का हाथ बाइक में फंसा था। इस दौरान 108 एंबुलेंस से शव ले जाने के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने एंबुलेंस पर पथराव कर दिया, जिससे एंबुलेंस चालक काजल पंडित चोटिल हो गया। साथ ही एंबुलेंस का शीशा टूट गया। फिर आक्रोशित लोगों के सामने बेबस होकर ग्रामीणों की मांग के अनुसार शव को एंबुलेंस से उतारना पड़ा। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जानकारी के अनुसार अबतक बराकर नदी से आठ मोटरसाइकिल और दो साइकिल भी निकाली गई है। मालूम हो कि गुरुवार की शाम निरसा के बरबेंदिया घाट से 19 लोग तथा आठ-दस बाइक लेकर नाव जामताड़ा के वीरग्राम घाट जा रही थी। मौसम खराब होने व बारिश के कारण मची आपाधापी में नाव नदी में डूब गई। पांच लोग तैर कर नदी से बाहर निकल गए और 14 लोगों का कोई पता नहीं चल सका।