24 जुलाई धरती की तरफ आ रहे एक खतरनाक एस्टेरॉयड

author-image
New Update
24 जुलाई धरती की तरफ आ रहे एक खतरनाक एस्टेरॉयड

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: धरती की तरफ आ रहे एक खतरनाक एस्टेरॉयड तेज गति से बढ़ रहा है। यह एस्टेरॉयड 24 जुलाई को हमारी धरती के नजदीक से गुजरेगा। नासा के वैज्ञानिकों ने बताया है कि एस्टेरॉयड 18,000 मील प्रति घंटे की गति से धरती की ओर लगातार बढ़ रहा है। इसकी रफ्तार औसतन 8 किलोमीटर प्रति सेकंड है। इतनी तेज गति के कारण अपने रास्ते में आने वाली सभी चीजों को यह बुरी तरह से नष्ट कर सकता है।