New Update
/anm-hindi/media/post_banners/vO7BMYldqGG57tJAUjJu.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों द्वारा शपथ ग्रहण के बाद ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में फेरबदल किया गया है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के 18 सब इंस्पेक्टरों का तबादला कमिश्नरेट के ही विभिन्न थानों और इन्वेस्टिगेशन सेंटर में किया गया है। सब इंस्पेक्टर अजय भाऊ और सब इंस्पेक्टर सोमेंद्र सिंह ठाकुर की अदला बदली की गई है। वही सब इंस्पेक्टर सुकांता दास को आईसी बॉनबहाल से डीडी में लाया गया है। दुर्गापुर थाने से आलोकेश बनर्जी को चौरंगी आईसी बनाया गया है। वहीं बराकर फाड़ी में राजशेखर मुखोपाध्याय को लाया गया है। देखें पूरी सूची।
​
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)