New Update
/anm-hindi/media/post_banners/HrxRXItmcyLcgEJgNOV3.jpg)
राहुल पासवान, एएनएम न्यूज: गुरुवार शाम अचानक बारिश के साथ तेज हवा चलने के कारण बराकर नदी में एक नाव पलट गई। नाव पर सवार 16 लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। यह घटना झारखंड के जामताड़ा और धनबाद जिले के बीच बारबेंदिया और वीरगांव-श्यामपुर घाट के बीच हुई है। बताया जाता है कि नाव पर सवार लोग निरसा से जामताड़ा की ओर जा रहे थे। नाव पर कई लोग बाइक लेकर भी सवार थे। प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत कार्य में जुटी है। अंधेरा होने के कारण राहत कार्य में परेशानी हो रही है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)