वोट पाने के लिए खुद पर किया हमला

author-image
New Update
वोट पाने के लिए खुद पर किया हमला

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: चुनाव से ठीक पहले 12 फरवरी को उत्तराखंड के जवाड़ी बाईपास पर रुद्रप्रयाग विधानसभा से यूकेडी प्रत्याशी मोहित डिमरी पर फ़िल्मी अंदाज़ में हमला हुआ था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि पूरा मामला झूठा और भ्रामक था। प्रत्याशी ने राजनीतिक लाभ के लिए घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद सीओ रुद्रप्रयाग और कोतवाली निरीक्षक तत्काल मौके पर पहुंच गए थे। सीसीटीबी फुटेज और कॉल डिटेल चैक की गई। जो लोग वाहन में मौजूद थे, सभी से पूछताछ की गई। तमाम तथ्य जुटाने के बाद जांच में मामला झूठा पाया गया। मामले में एफआर लगाते हुए न्यायालय को पेश कर दिया जाएगा। बताया कि पुलिस को गलत सूचना देने पर आईपीसी की धारा 182 में कार्रवाई की जाएगी।