New Update
/anm-hindi/media/post_banners/nTGkb9UkRqJEdseNzrnX.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल में 27 फरवरी को 108 नगरपालिकाओं में चुनाव बंगाल म्युनिसिपल इलेक्शन के मद्देनजर बीरभूम में लगातार हिंसक वारदात हो रही हैं। बीरभूम के सादापुर थाना क्षेत्र के कुइथा गांव में मनिर शेख नाम के घर के पीछे बम धमाका हुआ। दोपहर में मोहल्ले के कुछ बच्चे मनिर के घर के पीछे खाली मैदान में खेल रहे थे। उस समय उन्होंने गेंद समझकर बम को छुआ और वह अचानक फट गया। घटना में नजमा, रुजिया और रहीमा अतिया नाम के चार बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। ये सभी आपस में बहनें हैं और एक की मौत हो गई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)