New Update
/anm-hindi/media/post_banners/scM4Ja2QwJ2TwQLVZRux.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जब छोटे बच्चे अपनी मां को तैयार होते देखते हैं तो उन्हें भी मन करता है कि वो भी मेकअप करें। मगर क्या आपने कभी किसी छोटे बच्चे को अपनी मां का मेकअप करते हुए देखा है? शायद आपने कभी नहीं देखा होगा पर इंग्लैंड की एक बच्ची मेकअप करने में इतनी एक्सपर्ट हो चुकी है कि अपनी मां का मेकअप खुद करती है और उसकी उम्र महज 5 साल है।
लंदन में रहने वाली शैब सोशल मीडिया पर जितना अपनी वजह से फेमस हैं, उससे कहीं ज्यादा अपनी 5 साल की बेटी केसी की वजह से फेमस हैं। बेटी अपने मेकअप स्किल्स से चर्चा में रहती हैं। वीडियो में शैबी ने बताया कि कैसे जब केसी छोटी थी तो उनसे पूछती थीं कि क्या वो उनके मेकअप से खेल सकती हैं। साल 2018 की फोटो में वो मां की लिपस्टिक से खेलती दिख रही हैं। मगर साल 2022 में वो मां का मेकअप करती नजर आ रही हैं। वीडियो में वो अपनी मां की आंखों के पास टेप चिपका कर उनकी आंखों का मेकअप कर रही हैं जो काफी खूबसूरत लग रहा है। वीडियो पर बहुत से लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)