स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फैंस एक्ट्रेस शहनाज गिल को बहुत प्यार करते हैं। शहनाज जब भी अपनी कोई पोस्ट शेयर करती है तो लाइक्स और कमेंट्स की बहार आ जाती है इतना ही नहीं एक्ट्रेस भी अपने फैंस को कभी नाराज नहीं करती। फैंस को मैसेज का रिप्लाई हमेसा करती रहती है। एक फैन ने ट्वीट पर एक्ट्रेस ने बेहद प्यारा जवाब दिया।
एक फैन ने लिखा है 'शहनाज प्लीज रिप्लाई करिए मेरे एग्जाम्स हैं, मोटिवेशन दे दो। कुछ नहीं आता शायद आपके रिप्लाई के बाद सब आ जाए।' इस पर एक्ट्रेस ने रिप्लाई दी है - 'मेरे रिप्लाई से कही फेल मत हो जाना। पास होने जितना पढ़ ले। ऑल द बेस्ट। तुम कर सकते हो।'