/anm-hindi/media/post_banners/RT5LnVqPY6MOascYzcKC.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: न्यूली वेड कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ लंदन से वापस मुंबई लौट आए हैं। दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी ने स्पॉट किया। दोनों लंबे समय से अपने प्रोजेक्ट्स में व्यस्त थे लेकिन अब उन्होंने आखिरकार अपने लिए कुछ समय निकाल लिया है। एयरपोर्ट पर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए। इस दौरान कैटरीना कैफ ने डेनिम शर्ट और जींस पहन रखा था। वहीं, विक्की कौशल भी व्हाइट टीशर्ट के साथ डेनिम जैकट और जींस में नजर आए। कैटरीना कैफ इस दौरान हाई पोनी और सिंपल लुक में काफी खूबसूरत लग रही थीं तो वहीं विक्की कौशल भी हमेशा की तरह बेहद हैंडसम लग रहे थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल की पाइपलाइन में कई फिल्म हैं। वह ‘गोविंदा मेरा नाम’, ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’, ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’, ‘तख्त’ और ‘मॉनेक शॉ’ फिल्मों में नजर आएंगे। वहीं कैटरीना कैफ ‘फोन भूत’, ‘टाइगर 3’, ‘जी ले जरा’ और मेरी ‘क्रिसमस’ फिल्मों में काम करती दिखाई देंगी।