New Update
/anm-hindi/media/post_banners/lKf2oCMKPZnTYAkNZOZa.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूक्रेन और रूस के बीच जारी संकट चरम पर पहुंच गया है। इस बीच भारत सरकार ने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए बड़ा फैसला लिया है। भारत ने आज से भारत-यूक्रेन के बीच तीन उड़ानें संचालित करने का फैसला लिया है। आज सुबह एयर इंडिया का विशेष विमान यूक्रेन रवाना कर दिया गया है। भारत ने इस विशेष अभियान के लिए 200 से ज्यादा सीटों वाले ड्रीमलाइनर बी-787 विमान को तैनात किया है। इसके मद्देनजर एयर इंडिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि 22, 24 और 26 फरवरी 2022 को भारत-यूक्रेन (बोरिस्पिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट) 3 उड़ानों का संचालन करेगी, बुकिंग एयर इंडिया बुकिंग कार्यालयों, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से खुली हैं।
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)