New Update
/anm-hindi/media/post_banners/F7Jz1z791RqqWf6CPSdg.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले अब दिन पर दिन घटते जा रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13 हजार 405 नए केस सामने आए हैं और 673 लोगों की मौत हो गई। कल 19 हजार 968 मामले दर्ज किए गए थे। यानी कल की तुलना में आज मामले घटे हैं। देश में पिछले दिन 37 हजार 901 लोग ठीक हुए हैं।