पांचवे चरण में सबसे अधिक अपराधी छवि के उम्मीदवार

author-image
New Update
पांचवे चरण में सबसे अधिक अपराधी छवि के उम्मीदवार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पांचवे चरण में सबसे अधिक दागी उम्मीदवार हैं। 685 में से 185 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जबकि करोड़ पति उम्मीदवारों की संख्या में एक तिहाई से अधिक है। सोमवार को एडीआर ने पांचवे चरण के उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण कर रिपोर्ट जारी की।



एडीआर के संयोजक संजय सिंह ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि प्रत्याशियों ने जो हलफनामा दिया है उसके अुनसार इस चरण में सबसे अधिक दागी उम्मीदवार हैं। इस चरण में 185 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें सपा के 57 में से 42, भाजपा के 52 में से 25, कांग्रेस व बसपा के 61 में से 23-23 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।