मार्च को 13 दिन बैंक बंद रहेंगे बैंक

author-image
New Update
मार्च को 13 दिन बैंक बंद रहेंगे बैंक

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मार्च का महीना फाइनेंशियल ईयर का आखिरी महीना होता है। इस महीने में ही होली और महाशिवरात्रि के त्योहार भी पड़ रहे हैं। ऐसे में अगर आपको इस महीने बैंक से जुड़ा कोई काम है तो ये खबर आपके लिए है। बता दें कि अगले महीने पूरे 13 दिन बैंक बंद रहेंगे यानी इनमें कोई काम-काज नहीं होगा। तो जानिए कब और कहा बंद रहेगा।
  ​
दिनकारणस्थान
1 मार्च महाशिवरात्रिअगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
3 मार्चलोसारगंगटोक
4 मार्च चपचार कुटआइजोल
6 मार्च रविवारसभी जगह
12 मार्चदूसरा शनिवारसभी जगह
13 मार्च रविवारसभी जगह
17 मार्चहोलिका दहनदेहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची
18 मार्चहोली/धुलेटी/डोल जात्राबेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों पर
19 मार्चहोली/याओसांग का दूसरा दिनभुवनेश्वर, इंफाल और पटना
20 मार्चरविवारसभी जगह
22 मार्चबिहार दिवसपटना
26 मार्चचौथा शनिवारसभी जगह
27 मार्चरविवारसभी जगह